Daily Panchang Sept 1st 2024 हमने अपने पाठकों के लिए नया अंक “दैनिक पंचांग” की शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह आपके जीवन में अनुकूल असर डालेगा. हिन्दू वैदिक संस्कृति में दैनिक पंचांग का विशेष महत्व रहा है. आज का पंचांग यानि दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang भी कह सकते हैं. दिन की शुरुआत अच्छी हो, जो काम हम आज करने वाले हैं उसमें हमें सफलता मिले. घर से लेकर दफ्तर तक, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आज हम जो निर्णय लेने वाले हैं उनके परिणाम हमें सकारात्मक मिलें इसके लिये जरुरी है कि वह कार्य शुभ समय, शुभ मुहूर्त में शुरु किये जायें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के समय ग्रह, नक्षत्र एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे लिये कर रहे हों. इसी की जानकारी हमें पंचांग से मिलती है. आज का पचांग (Aaj Ka Panchang) हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है. हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौन सा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं.
*ग्रह- नक्षत्र क्या है उनका हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है क्या है उनके नाम*
ग्रह और नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ग्रह हमारे सौर मंडल के नौ ग्रह हैं जो कि सूर्य की परिक्रमा करते हैं और नक्षत्र चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए 27 स्थानों पर स्थित होते हैं.
ग्रह: सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु कहलाते हैं. इन्हें नवग्रह भी कहते हैं.
नक्षत्र 29 प्रकार के होते हैं इन्हें अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्व फाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती के नाम से जाना जाता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति और परस्पर क्रिया से ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास करते हैं. ग्रह गणना ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें ग्रहों की स्थिति और उनके परस्पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौन सा ग्रह किस समय किस राशि में है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा.
*ग्रह गणना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाता है*
ग्रहों की स्थिति: ग्रहों की स्थिति का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि में हैं और किस दिशा में चल रहे हैं.
ग्रहों के योग: ग्रहों के योग का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के योग बना रहे हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के दृष्टि: ग्रहों के दृष्टि का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि पर अपनी दृष्टि डाल रहे हैं और उसका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के कला: ग्रहों के कला का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के कला में हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौनसा ग्रह हमारे लिए शुभ या अशुभ है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा. इसके आधार पर हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं.
*आज क्या कहते है आपके ग्रह- नक्षत्र*
आज मासिक शिवरात्रि व्रत है. साथ ही आज चतुर्दशी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 22 मिनट तक उपरांत अमावस्या तिथि का आरंभ. आश्लेषा नक्षत्र रात्रि 09 बजकर 49 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ
*जानें शुभ मुहूर्त का समय*
राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 10, शक सम्वत् 1946, भाद्रपद, कृष्ण, चतुर्दशी, रविवार, विक्रम सम्वत् 2081। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 17, सफ़र 26, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 01 सितम्बर सन् 2024 ई. सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतु. राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक. चतुर्दशी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 22 मिनट तक उपरांत अमावस्या तिथि का आरंभ. आश्लेषा नक्षत्र रात्रि 09 बजकर 49 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ. परिधि योग सायं 05 बजकर 50 मिनट तक उपरांत शिव योग का आरंभ. विष्टि करण सायं 04 बजकर 32 मिनट तक उपरांत चतुष्पद करण का आरंभ. चन्द्रमा रात्रि 09 बजकर 49 मिनट तक कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा.
आज के व्रत त्योहार मास शिवरात्रि व्रत, अघोर चतुर्दशी, गण्डमूल विचार.
सूर्योदय का समय 1 सितंबर 2024: सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर.
सूर्यास्त का समय 1 सितंबर 2024: शाम में 6 बजकर 42 मिनट तक.
*आज का शुभ मुहूर्त 1 सितंबर 2024*
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 14 मिनट तक. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 28 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. निशिथ काल मध्यरात्रि रात में 11 बजकर 58 मिनट से से 12 बजकर 44 मिनट तक. गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 42 मिनट से 7 बजकर 5 मिनट तक. अमृत काल सुबह 9 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक.
*आज का अशुभ मुहूर्त 1 सितंबर 2024*
राहुकाल शाम में 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक. वहीं, दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा. दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा. दुर्मुहूर्त काल सुबह 5 बजकर 1 मिनट से 5 बजकर 51 मिनट तक. भद्राकाल का समय सुबह 5 बजकर 59 मिनट से 4 बजकर 28 मिनट तक.
*आज का उपाय:* आज सूर्यदेव को गुड़हल का फूल डालकर जल अर्पित करें.
*मेष राशि:* आज का दिन आपका सामान्य रहने वाला है, स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. आप किसी लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं, वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें. मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा, व्यापार आदि में उतार- चढ़ाव बना रहेगा. परिवार में आज आपसे किसी का विवाद हो सकता है, वाणी पर संयम रखें.
*वृषभ राशि:* आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ से भरा रहेगा, आपका मन अशांत रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, व्यापार- व्यवसाय में कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है. पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं.
*मिथुन राशि:* आज आपका दिन ठीक- ठाक रहेगा. कोई रुका हुआ पुराना कर आज पूरा होगा. स्वास्थ्य में उतार- चढ़ाव दिखाई पड़ेगा. व्यापार- व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कोई नया कार्य आज आप शुरू कर सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा, आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
*कर्क राशि:* आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. किसी कार्य के लिए आप प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको उसमें सफलता मिलेगी. व्यापार- व्यवसाय में कोई बड़ा कार्य साझेदारी में आप शुरू कर सकते हैं, आय के नए स्रोत बनेंगे. परिवार में कोई नया मेहमान आएगा. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे और मन आनंद से भरा रहेगा.
*सिंह राशि:* आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है. आप व्यर्थ के वाद विवाद में फंस सकते हैं, कोई झूठा आरोप आप पर लग सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आप कमजोरी महसूस करेंगे. किसी अपने के लिए मन में चिंता बनी रहेगी. व्यापार- व्यवसाय में परिवर्तन करना आज आपके लिए ठीक नहीं रहेगा. मन अशांत रहेगा, परिवार में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो सकता है.
*कन्या राशि:* आज आप किसी अपने के व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं. किसी संबंधी से बड़ा विवाद हो सकता है. आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे. पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. व्यापार- व्यवसाय में अपने पार्टनर से आप धोखा खा सकते हैं. परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बनेगी, वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें, वाणी पर संयम रखें.
*तुला राशि:* आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा. आपके स्वास्थ्य में लाभ होगा, आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे, व्यापार- व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे. कोई नया कार्य पार्टनरशिप में शुरू कर सकते हैं. परिवार के साथ आज आपका समय अच्छा बीतने वाला है.
*वृश्चिक राशि:* आज का दिन आपके लिए सफलता से भरा रहेगा. नौकरी आदि का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफल होंगे. व्यापार- व्यवसाय में लाभ होगा. परिवार में माता- पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा. आप कोई नया वाहन मकान खरीद सकते हैं, वाद- विवाद से दूर रहें.
*धनु राशि:* आज आप स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रह सकता है. व्यापार- व्यवसाय में सहयोगियों के कारण कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है. व्यापार में घाटा उठाना पड़ सकता है. परिवार में वाद- विवाद की स्थिति बनेगी. वाहन का उपयोग संभाल कर करें. पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं.
*मकर राशि:* आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. व्यापार आदि में हानि उठानी पड़ सकती है. लंबी यात्रा पर जाएं, तो वाहन आदि का उपयोग संभलकर करें. वाणी पर संयम रखें, वाद- विवाद से दूर रहें.
*कुंभ राशि:* आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. न्यायालय पक्ष में विजय प्राप्त होगी, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों और संबंधियों का आर्थिक रूप से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. व्यापार- व्यवसाय में लाभ होगा. परिवार में संबंधियों के साथ समय अच्छा निकलेगा, किसी धार्मिक यात्रा अधिक पर जा सकते हैं.
*मीन राशि:* आज का दिन आप कोई नया कार्य शुरू करेंगे. किसी विशेष व्यक्ति के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा. माता- पिता परिवार के साथ आप किसी बड़े कार्य की योजना बना सकते हैं. साथ ही परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कोई नया वाहन या मकान आदि खरीदने के योग बनेंगे.
*ध्यान दें कि यह राशिफल एक सामान्य जानकारी है और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर आधारित नहीं है*
*घोषणा: यह अंक हमने अपने पाठकों के विशेष अनुरोध पर शुरू किया है. इसे तैयार करने में हमने कई विद्वानों से रायशुमारी कर एक निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद प्रकाशित कर रहे हैं. इस दैनिक पंचांग का किसके जीवन में क्या असर डालेगा इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. ज्योतिष शास्त्र एक साधन है आप सत्कर्म के मार्ग पर चले. हो सकता है इनका अनुसरण कर आप एक बेहतर जीवन प्राप्त कर सकते हैं. इन सबके बावजूद कर्म सबसे महान होता है आप कर्म करते रहें फल की चिंता न करें. यदि कोई ज्योतिष अपने नाम के साथ इस अंक को प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें.*