सरायकेला- खरसावां जिले के सभी क्षेत्रों में चक्रवर्ती तूफान ‘गुलाब’ का असर दो दिनों से दिख रहा है.


बुधवार की सुबह से जारी झमाझम बारिश गुरुवार देर शाम तक होती रही. इससे पूरा इलाका तर-बतर हो गया. क्षेत्र के सभी जलाशय लबालब भर गए और पहाड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने वाली कई पुल-पुलिया वर्षा जल के तेज बहाव में जलमग्न हो गई, जिससे घंटों आवागमन बाधित हुआ.
दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और मेघ की गर्जना से सहमे लोग अपने- अपने घरों में दुबके रहे. स्कूल-कॉलेज खुले रहने के कारण बच्चों को खासी परेशानी हुई. तेज बारिश से क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट आई और बाजारों में भी भीड़- भाड़ कम रही. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार 4 अक्टूबर तक क्षेत्र में बारिश की संभावना है, और 5 अक्टूबर से मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. एक ओर जहां बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेती-किसानी में जुटे दिखे. चक्रवाती तूफान का असर दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार पर भी पड़ा और प्रायः सभी क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी और कंस्ट्रक्शन के कार्य पिछले दो दिनों से पूरी तरह बंद है.
