DESK चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तबाही मचा दी है. तमिलनाडु में तूफान की वजह से हाहाकार मच गया है. इससे अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई जगहों पर हादसे हुए हैं. तमिलनाडु के अलावे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तूफान का असर दिख रहा है.
इधर, चेन्नई में भारी बारिश के कारण 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई में भारी बारिश के चलते आठ लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. भीषण चक्रवाती तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने 8 जिलों -तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा के लिए अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे हालात में चेन्नई और उसके आसपास मौजूद कई कारखानों ने अस्थायी रूप से ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया है. संपर्क करने पर हुंडई मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई और आसपास के जिलों में मौजूदा चक्रवाती परिस्थितियों में हुंडई मोटर इंडिया की श्रीपेरुंबदूर इकाई में कारखाना संचालन (सभी शिफ्ट) को 4 दिसंबर, 2023 के लिए निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन से कोई जवाब नहीं मिला है.
*बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठ रहे चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आज से दिखने लगा है*
मंगलवार की सुबह की शुरूआत हल्की बारिश हुई. बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल गया है. इस च्रक्रवात के कारण दक्षिणी भारत के अधिकतर हिस्सों में और राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड में चक्रवात मिचौंग का असर 5 दिसंबर से देखने को मिलेगा. आगामी 7 दिसंबर तक बादल छाये रहेंगे. राज्य के दक्षिणी व मध्य भागों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से रांची से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है.