सरायकेला/ Afroz Mallik मध्य प्रदेश के रामगढ़ जिले के ग्राम नाटराम की रहने वाली एक राष्ट्रीय खिलाड़ी पर्वतारोही और बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर आशा मालवीय महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा का संदेश लिए साइकिल से संपूर्ण भारत यात्रा पर निकली है. इनकी यह यात्रा 25000 किलोमीटर की है.
इसी क्रम में रविवार को आशा मालवीय जमशेदपुर पहुंची. जहां उन्होंने जमशेदपुर उपायुक्त एवं एसएसपी से मुलाकात की. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच इनकी यात्रा सरायकेला की तरफ निकल गई.
इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में आशा मालवीय ने कहा कि मैं यह यात्रा सोलो साइकिलिस्ट के रूप में कर रही हूं. मैंने यह यात्रा भोपाल से 1 नवंबर 2022 को प्रारंभ किया था. अब तक मैं 11 राज्यों से गुजर चुकी हूं और लगभग 10523 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हूं और झारखंड 12 वां राज्य है. अभी मुझे 28 राज्यों से होकर गुजरना है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का समापन 15 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur