विज्ञापन
Sariekela:- कुचाई के झामुमो का एक कार्यकर्ता रामचंद्र सोय के बैंक खाते से 49 हजार से अधिक के राशि की निकासी साइबर ठगों ने कर ली है. घटना दो मई की है. इस संबंध में उन्होंने कुचाई थाना में मामला दर्ज कराया है. साइबर ठगों ने रामचंद्र सोय के मोबाइल पर कॉल कर उनके बैंक खाते से 49,476 रुपये उड़ा लिये.
रामचंद्र सोय का बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सरायकेला शाखा में है. इस संबंध में रामचंद्र सोय ने साइबर सेल में भी ऑन लाइन शिकायत की है. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सरायकेला शाखा प्रबंधक भी मामले की जानकार दी है.
विज्ञापन