खरसावां के बलियाटांड गांव में देश करम अखाड़ा द्वारा युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने, उनको उच्च शिक्षा से जोड़ने तथा उत्साहवर्धन के लिए सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य भाषा,कला,संस्कृति का संरक्षण करना और समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे- बाल विवाह,डायन प्रथा,दहेज प्रथा, मृत्यु भोज में मांस के सेवन,नशाखोरी,धूम्रपान आदि के रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम को विधिवत रूप से युवा कलाकारों,शिक्षाविदों,गायकों सामाजिक कार्यकर्ताओं,सामाजिक उत्थान में अभूतपूर्व योगदान देने वाले, समाज के एकता एवं अखंडता को कायम रखने तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले युवाओं को देश करम अखाड़ा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।देश करम अखाड़ा जिले के प्रत्येक गांव में ऐसे अखाड़ों का आयोजन करके एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शत्रुघ्न महताे, मुख्य संरक्षक बिश्केसन महतो,सचिव सुनील महतो,कोषाध्यक्ष अजीत महताे, बसंत महतो, इंद्रजीत महताे,मनसा राम महतो, मिथलेश महतो, लक्ष्मीकांत महतो, दीपक महतो, वीरू महतो, प्रकाश महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Exploring world