चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 60 बटालियन असंतलिया चक्रधरपुर मुख्यालय कैम्प परिसर और उसके आस- पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान के तहत नये पौधों लगाए गए. साथ हीं पूर्व निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों का निरीक्षण सीआरपीएफ 60 बटालियन के वरीय अधिकारियों ने किया. साथ ही उसके रख- रखाव से संबंधित उचित दिशा- नर्देश जारी किए गए और सभी जवानों के साथ मिलकर पौधों की निकाई, गुड़ाई, सिंचाई किया गया.
इस अवसर पर कुईड़ा गांव को जीवन ग्राम (Life Village) के रूप में गोद लिया गया. वहां क.रि.पु.बल के अधिकारियों और जवानों ने पर्यावरण जाकरूकता से संबंधित कई कार्यक्रम चलाए गए और पौधारोपण भी किया गया. साथ-हीं-साथ वहां मौजूद पौधों को भी संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर जवानों को अपने संक्षिप्त संबोधन में द्वितीय कमाण अधिकारी तथा उप कमांडेंट 60 बटालियन द्वारा वर्ष 2023 के पर्यावरण दिवस थीम “Beat Plastic Pollution” अर्थात प्लास्टिक कचरे के समाधान पर ऊर्जावान अभिभाषण दिया गया. इस अवसर पर 60 बटालियन के द्वितीय कमाण अधिकारी विजोतो टीनी, द्वितीय कमाण अधिकारी सुनील खत्री, उप कमाण्डेन्ट जियाउल हक, उप कमाण्डेंट अनिल कुमार, सहायक कमाण्डेंट गोरीशंकर ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे.