मंगलवार को सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में क्राईम मीटिंग का आयोजन संपन्न हुआ.
क्राईम मीटिंग में एसपी ने मुहर्रम को लेकर सभी थाना प्रभारी विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने की बात कही. एसपी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाये ताकि भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर आईटी एक्ट के तहत कारवाई की जा सके. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस-पब्लिक संबंध बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना आने वाले फरियादियों के संबंध में निर्देश दिए, कि उनकी समस्याओं को सही तरीके से सुनकर उसका निदान करने का प्रयास करें. एसपी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. क्राईम मिटिंग में एसपी ने थानावार लंबित व दर्ज मामलो की समीक्षा करते हुए लंबित मामलो का त्वरित निष्पादन करने व फरार वारंटियो की धरपकड़ तेज करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस पब्लिक संबंध बेहतर बनाने का निर्देश देते हुए कहा, कि थाना में आने वाले किसी भी फरियादी को किसी प्रकार की परेशानी नही हो. क्राइम मीटिंग में जिला में अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर नकेल कसने, लंबित पडे मामलों का निष्पादन करने, नक्सल गतिविधि पर पैनी नजर रखने, सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाने, विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुहर्रम को लेकर विशेष सर्तकता बरतने, आईटी एक्ट, पुलिस पब्लिक संबंध को और अधिक बेहतर करते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग करने सहित अन्य निर्देश दिए गए.