जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो चले हैं। हाल के दिनों में शहर में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। चाकूबाजी, रहजनी और गोलीचालन की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत देखा जा रहा है।
पिछले 24 घंटों के भीतर बागबेड़ा के कीताडीह में रेलवे कर्मी के साथ लूटपाट, टेल्को के बारी नगर में चाकूबाजी के बाद बीती रात टेल्को के गैस डीलर राहुल कुमार के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा लाइन नम्बर 5 स्थित मकान संख्या 142 के बाहर स्कूटी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। अपराधियों ने गैस डीलर के स्कोर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। एसएसपी डॉ एम तामिलवानन ने बताया कि प्रथम जांच के अनुसार गैस डीलर का पारिवारिक समस्या चल रहा है उस दिशा में भी अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने रंगदारी की नीयत से भी इस घटना को अंजाम देने से इंकार नहीं किया है। हालांकि एसएसपी ने दावा किया है कि, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। बताया जाता है कि पूर्व में भी डीलर के घर पर तोड़फोड़ की घटना घटित हो चुकी है। वैसे पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।
Exploring world