गया: भारत- पाकिस्तान के बीच आज हो रहे मैच को लेकर गया में युवाओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के नई गोदाम मोहल्ला में सड़क किनारे युवाओं ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पोस्टर के साथ जीत को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
कार्यक्रम में शामिल स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार छोटे ने कहा कि आज भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच हो रहा है. भारत की जीत के लिए हम लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों के पोस्टर को लेकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आज भारत पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से हरायेगा. जिसके बाद हम लोग देर संध्या जमकर आतिशबाजी भी करेंगे.
video
साथ ही एक- दूसरे को मिठाई भी खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के विभिन्न खिलाड़ियों के पोस्टर को युवाओं ने अपने हाथों में ले रखा है. जिस पोस्टर का खिलाड़ी ‘मैन ऑफ द मैच’ होगा, उस पोस्टर के युवा को 5 सौ रुपये का पुरस्कार भी हमारी तरफ से दिया जाएगा. साथ ही जितनी मिठाई वह खा पाएगा, उसे हम लोग खिलाएंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि आज भारत की जीत होगी.
बाईट
संतोष कुमार छोटे (स्थानीय समाजसेवी)