सरायकेला- खरसावां जिले में कोरोनरोधी टीका के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जेएसएलपीएस तथा तेजस्विनी परियोजना के सदस्यों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.
जानकारी देते कर्मी
कांड्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों, एसकेजी कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी समेत कांड्रा एसकेजी के मुखीपाड़ा और मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर जेएसएलपीएस कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, तेजस्विनी ग्रुप ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को बताया गया, कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी वैक्सीन लेना है.
कांड्रा में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाते कर्मचारी
वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रहेे अफवाहों पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही अपने पूरे परिवार के जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगानेे का अनुरोध किया. सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीकाकरण के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है . जिसमें प्रतिदिन प्रति पंचायत 20 यानी प्रत्येक सप्ताह 60 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जाएगा. इसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है . पूरे पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, सुभद्रा दास, राधिका महतो, प्रतिमा देवी, सोमा घोषाल, सहिया रूमा दत्ता, संध्या महतो, जयन्ती सेन, सुरु मणि देवी, जल सहिया सरस्वती महतो, आंगनबाड़ी सेविका उमा देवी, अंगूरी सेन, अर्चना महतो, बिमला भारती, गंगा महतो, उपमुखिया सुबोध सिंह, वीएलडब्ल्यू प्रणसंजित दास आदि मौजूद रहे.
सुनीता प्रामाणिक (जेएसपीएल कर्मी)
रूमा दत्ता (सहिया)