सरायकेला: कोरोना महामारी के नियंत्रण को लेकर जिले के उपायुक्त द्वारा दिए गए व्यापक स्तर पर कोरोना जांच के निर्देश का असर दिखने लगा है जहां सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पड़नेवाले वाले सीनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से कोरोना जांच कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर बतौर दंडाधिकारी आशीर्वाद महतो की देखरेख में सफर के लिए आने- जाने वाले यात्रियों के कोरोना जांच का कार्यक्रम शुरू किया गया. इसके लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्टेशन मास्टर सीनी एवं सीनी ओपी प्रभारी के साथ समन्वय बनाते हुए कोरोना जांच कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें तीन पालियों में कोरोना जांच किए जाने को लेकर जांच दल का गठन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया. जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सीनी रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य कोरोना महामारी पर नियंत्रण स्थापित करना है.
Exploring world