टीकाकरण केंद्र में लोगों की अत्यधिक भीड़ से अव्यवस्था का आलम, 12 बजे तक नहीं शुरू हो पाई वैक्सिनेशन, पुलिस बल ने मौके पर पहुंच लोगों को कतारबद्ध खड़ा करने में जुटी रही.
गेंगेरुली पंचायत भवन टीकाकरण केंद्र के बाहर टीकाकरण को लेकर लोगों ने लाइन में रखे आधार कार्ड व पर्ची
एक वक्त था जब कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भय और भ्रांतियां फैली थी. जिस वजह से लोग वैक्सीन लेने से दूर भागते थे. वैक्सिनेशन कराने को ले प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. लेकिन आज परिस्थिति कुछ और नजर आ रही है. हर तरफ वैक्सिनेशन को लेकर मारामारी दिख रही है.
वैक्सीन लेने को लेकर लोगों में होड़ मची है. सरायकेला जिले के राजनगर के गेंगेरुली पंचायत भवन में टीकाकरण को लेकर केंद्र के बाहर भीड़ देखकर आपको इसका अंदाजा लग जाएगा. हालांकि थोड़ी देर के लिए अव्यवस्था दिखी. लोग अपने आधार कार्डों को लाइन में रख वैक्सिनेशन का इंतजार करते नजर आए. ग्रामीणों की भीड़ देख नोटबंदी और आधार कार्ड के लिए लोगों का हुजूम याद आ गया. तब भी इसी तरह से लोग ईंट व पत्थरों को कतार में रख लेते थे और आधार कार्ड निबंधन कराते थे, और पुराने नोट जमा कराते थे.
वैक्सिनेशन सेंटर के बाहर का नजारा
गेंगेरुली पंचायत भवन में लोग वैक्सीन लेने की होड़ में लोग कम्प्यूटर ऑपरेटर पर दबाव बनाते देखे गए. जिसके चलते वैक्सिनेशन टीम दोपहर 12 बजे तक भी वैक्सिनेशन का कार्य शुरू नहीं कर पाए. कम्प्यूटर ओपरेटर को एनरॉलमेंट का काम भी ठीक से करने नहीं दे रहे थे लोग. वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए केंद्र में कार्यरत वैक्सिनेशन टीम ने कोविड इंचार्ज डॉक्टर एसएम देमता एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दीपशिखा मिंज को फोन पर जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस बल को मौके पर भेजना पड़ा. कोविड इंचार्ज डॉक्टर एसएम देमता ने बताया, कि गेंगेरुली पंचायत भवन में 200 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है. केंद्र पर अत्यधिक भीड़ के चलते लोग अव्यवस्थित ढंग से अव्यवहर कर रहे हैं. जिस वजह से समय पर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू नहीं हो पाया. पुलिस बल को भीड़ नियंत्रित करने भेजा गया है. अब सामान्य रूप से वैक्सिनेशन चल रहा है.
Exploring world