भाजपा विधायक ने कहा -“कोरोना वैक्सीन से कोई नपुंसक नहीं होता, मैं खुद तीन-चार महीने से चेक कर रहा हूं” ! देखिए नेताजी का ये वीडियो…!!
कटनी – कोरोना वैक्सीन पर फैल रही अफवाहों के बीच मध्य प्रदेश के कटनी के विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘कई मूर्ख लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन से नपुंसकता आएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी वैक्सीन लेने के बाद टेंशन में आया गया था और खुद को 3-4 महीने चेक किया, तो पता चला कुछ नहीं हुआ.’ इसके अलावा पूर्व मंत्री संजय पाठक ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि आप टेंशन में मत आना और किसी भी बातों को दिल पर मत लेना. हर हाल में वैक्सीनेशन कराना जरूरी है, ताकि सब लोग सुरक्षित रहें.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडिया
वैसे तो विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए काफी अच्छे से प्रेरित किया, लेकिन उन्होंने जो उदाहरण दिया वो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यही नहीं, जब वह मंच से ये सब बातें बोल रहे थे तब वहां मौजूद लोग जोर जारे से हंस रहे थे और यह बात वीडियो में अच्छी तरह सुनाई दे रही है. बता दें कि संजय पाठक मध्य प्रदेश विधानसभा में सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. जबकि उनकी गिनती कद्दावर एवं धनाढ्य नेताओं में होती है. वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उपचुनाव में जीतकर मंत्री पद भी पाया था. यही नहीं, पाठक कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं, जिनमें खनिज, रिसोर्ट सहित कई अन्य काम-धंधे हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में पहली बार संजय पाठक कांग्रेस के टिकट पर ही निर्वाचित होकर विधायक बने थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन 31 मार्च 2014 को वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद अगस्त 2014 में उपचुनाव कराए गए, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी और बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्य मंत्री बने थे .