राजनगर (Pitambar soye )सीडब्ल्यूएस एवं एचडीएफसी परिवर्तन के सौजन्य से राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय निश्चिंतपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा कुमारी दास, जिला परिषद सदस्य मालती देवगम एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में बीईईओ वसुंधरा दास ने कहा हमें खुशी है कि अब सुदृवर्ती ग्रामीण स्तर के विद्यालयों में भी बच्चे डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और बढ़ेगी. बच्चों को बाहरी दुनिया का ज्ञान भी प्राप्त होगा. वहीं सीडब्लूएस के जॉइंट डाइरेक्टर पोलस भूषण चटर्जी ने बताया कि सीडब्ल्यूएस और एचडीएफसी परिवर्तन के द्वारा अभी तक राजनगर प्रखंड में तीन स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की गई है. जिसमें पहला नवप्राथमिक विद्यालय निश्चिन्तपुर , दूसरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंवरदा एवं तीसरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडूगीति शामिल हैं. अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से स्कूली बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. अब बच्चों को ब्लैक बोर्ड की जगह एलसीडी स्क्रीन की मदद से शिक्षा दी जाएगी. जिससे बच्चों को पढ़ने और समझने में सहूलियत होगी. इसमें वित्तीय सहयोग एचडीएफसी ने दी है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीडब्ल्यूएस के ज्वाइंट डायरेक्टर पोलास भूषण चटर्जी, सुमित कुमार, बलराम बेहरा ,धर्म राज किशोर ,हरीश चंद्र महतो, मनोज कुमार राय ,रिंकी आदि का सराहनीय योगदान रहा.


