सरायकेला: सरायकेला के मुरुप स्थित अर्जुन पुस्तकालय में मंगलवार को नर्सिंग ट्रैनिंग के लिए लड़कियो व महिलाओं के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इस अवसर पर जेएनआरसी रिम्स रांची द्वारा मान्यता प्राप्त प्रभावती स्कूल ऑफ नर्सिंग भाटिया बस्ती आदित्यपुर के प्रबंधक मो शमशेर ने बताया कि लड़कियां नर्सिंग की ट्रेनिंग कर अपना कैरियर संवार सकती है. सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में नर्स की नौकरी की असीम संभावनाएं है. उन्होंने बताया कि 17 से 35 वर्ष तक इंटर पास महिलाएं नर्सिंग ट्रेनिंग कर सकती है. मौके पर हेमसागर प्रधान, तारा महतो, सहिया रीना महतो, सिंधु देवी, धर्मेंद्र प्रधान, देवीदत्त प्रधान, माधव, विकास, बिग्नू, अभिषेक, अमित व धनंजय प्रमाणिक समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन