दुमका: जिले की जर्जर हो चुके महत्वपूर्ण सड़क नोनीहाट- केराबनी मार्ग के निर्माण से पहले ही भ्रष्टाचार की बू आने लगी है. विभागीय उदासीनता और लचर व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीण घटिया निर्माण को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

आपको बता दें कि झारखंड की उपराजधानी दुमका में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे केराबनी- नोनीहाट मुख्य सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही उसमें से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से भारी अनियमितता बरती जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है.
मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही है. चमराबहियार के ग्रामीणों ने बताया कि नोनीहाट से कैराबनी तक बन रहे सड़क के किनारे नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग (substandard material in road construction) किया जा रहा है. नाली ढलाई के बाद एक भी दिन उसमें पानी नहीं दिया गया, जिस कारण नाली में उपयोग किए गए कंक्रीट हाथ से छूने भर से टूट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रिमिक्सिंग कार्य में भी गुणवत्ता के आधार पर नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार को बार- बार शिकायत करने के बाद भी काम में सुधार नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण ठेकेदार की मनमानी का विरोध करते हुए, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, तो वे लोग सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे और काम रोक देंगे. जबकि मामले में ठेकेदार का कहना है कि वो सही काम कर रहे हैं, ग्रामीण बेकार का विरोध कर रहे हैं.
