जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर कोर्ट में एसडीजेएम बकीम चंद्र चटर्जी की अदालत में सोमवार को गबन के आरोप में गोड्डा के एलआरडीसी लख्खी चरण बास्के की जमानत अर्जी सोमवार को अदालत ने खारिज कर दी. जमानत खारिज होने के बाद एलआरडीसी को जेल भेज दिया गया. बास्के के खिलाफ स्वर्ण रेखा परियोजना के भू अर्जन पदाधिकारी रहने के दौरान 93 लाख गबन का केस सुंदरनगर थाना दर्ज कराया गया था. मामला 2017 में सामने आया था. जब 4 जुलाई 2017 को जोहरागोड़ा निवासी पप्पू मुर्मू ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें फर्जी दस्तावेज बनाकर जालसाजी एवं हेराफेरी कर जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि गबन का आरोप लगाया था.
थाना में दर्ज शिकायत में पप्पू ने कहा था कि उसके भतीजे मोंगला मुर्मू को जमीन अधिग्रहण से प्राप्त 76 लाख रुपये की निकासी खाता से कर ली गई थी. जमीन का सौदा 55 लाख रुपये में हुआ था, लेकिन आरोपी ने पुड़ीहास तत्कालीन मुखिया राहुल बास्के, गणेश मुर्मू, विभिषण सरदार, कुंवर मार्डी, लक्ष्मी सोय, अर्जुन टुडू, अरविन्द्र कुमार, स्वरुप कुमार, लखन पूर्ति, ईश्वर टुडू एवं अन्य ने उसके आधार कार्ड को बदलवा दिया था.