JAMSHEDPUR एक तरफ घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. हर महीने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों का जहां बजट गड़बड़ा रहा है वहीं दूसरी तरफ गैस का गोरखधंधा भी चरम पर है, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड में बुधवार को मानगो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से गैस कटिंग फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने 50 से अधिक घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जप्त किया है. पुलिस के मुताबिक इनके द्वारा सभी सिलेंडरों से गैस कटिंग कर उसमें पानी भरा जाता है, और वापस सील को लॉक कर दिया जाता है. बताया गया कि एक बड़ा गैस कटिंग का खेल यहां चल रहा था, जिसे पुलिस ने रोका है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डीलरों के ऑटो चालक जो घर- घर गैस की सप्लाई करते हैं, उनके द्वारा यहां गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर पानी भरकर सील किया जाता है. हालांकि इस पूरे खेल का किंगपिन कौन है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. पुलिस तफ्तीश कर रही है. मगर इतना तो तय हो गया है कि गैस के गोरखधंधे के खेल में शामिल लोग उपभोक्ताओं को धड़ल्ले से चुना लगा रहे हैं. जरूरत है इस दिशा में बड़ी कार्रवाई की.