चांडिल: गत दिनों 21 मार्च को चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा जारी किए गए पत्र “फर्जी रघुनाथ महतो” के मामले में स्वयं एसडीओ रंजीत लोहरा बैकफुट पर आ गए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. 22 मार्च को “फर्जी रघुनाथ महतो” वाली पत्र सार्वजनिक होने के बाद कुड़मी समाज ने एसडीओ रंजीत लोहरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जगह- जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.
भारी विरोध से भयभीत होकर एसडीओ रंजीत लोहरा ने 22 मार्च की शाम को आनन- फानन में एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी और कहा था कि सुभाष सिंह एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा समर्पित किए गए आवेदन के आलोक में उन्होंने आदेश पत्र जारी किया था, यदि किसी की भावना उक्त पत्र से आहत हुई हैं तो वे उसके लिए माफी मांगते हैं, लेकिन एसडीओ रंजीत लोहरा की यह वीडियो कारगर साबित नहीं हुई.
आज 23 मार्च को आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी सेना समेत अन्य कुड़मी संगठनों ने अनुमंडल कार्यलय में एसडीओ रंजीत लोहरा के साथ बैठक की. यह बैठक पूर्व निर्धारित थी. बैठक में मुख्य रूप से नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्रामीण तथा आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो, कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस दौरान कुड़मी समाज के लोगों ने एसडीओ रंजीत लोहरा के समक्ष तीन मांगें रखी थी. मांग थी कि सरकारी पत्र (पत्रांक स० 485) में बदलाव कर शहीद रघुनाथ महतो का नाम सम्मानपूर्वक लिखा जाए. आवेदन देने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई किया जाय तथा बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के समक्ष एसडीओ रंजीत लोहरा माफ़ी मांगे.
कुड़मी समाज के तीनों मांग को स्वीकार करते हुए एसडीओ रंजीत लोहरा ने बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के लोगों से माफी मांगी. वहीं, “फर्जी रघुनाथ महतो” वाले पत्र में सुधार करते हुए उसमें स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो लिख दिया. इसके साथ ही एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि “फर्जी रघुनाथ महतो” लिखकर उपायुक्त, नीमडीह थाना में आवेदन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
देखें नए आदेश की प्रति
बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के लोगों की मांगों को एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा पूरा करने पर लोगों ने इसे कुड़मी समाज का जीत बताया. वहीं, भविष्य में इस तरह के असंवैधानिक शब्द का उपयोग नहीं करने की नसीहत दी.
मौके पर हरमोहन महतो ने कहा कि सामाजिक समरस्ता को बचाने के लिए सबूत और दस्तावेजों के साथ बैठक कर विवाद को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कुड़मी समाज तैयार है. समाज से अपील किया कि आगामी 5 अप्रैल को बूट पड़सा घुटियाडीह जन्म स्थान में भारी संख्या के साथ पहुंचकर श्रंद्धाजलि अर्पित किया जाएगा. इस अवसर पर दिनेश महतो, देवाशीष महतो, दीपक महतो, भूपेन महतो, सुकुमार महतो, तपन महतो, गुरूपडो महतो,संदीप महतो,प्रशांत महतो, सीताराम महतो, बिष्णु देव महतो, मनोज महतो, बाजिनाथ महतो, सुभाष महतो, आनंद महतो, धनंजय महतो, सुसेन महतो, संदीप महतो, सुब्रोतो महतो, रतिकांत महतो, सुखदेव महतो, अशोक महतो, सोमू महतो, उमापड महतो, दयामय महतो, राजेश महतो, विकाश महतो, विनोद महतो आदि उपस्थित थे.