शुक्रवार को जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट गेट पर ठेका मजदूर बकाया वेतन की मांग को लेकर 2 घंटे तक धरने पर बैठे रहे. जहां ठेकेदारों के आश्वासन के बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी देते हुए मजदूर नेता चंदन पांडेय ने बताया, कि पिछले 2 महीनों से यहां के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे मजदूरों की माली हालत अत्यंत दयनीय हो चली है. इस महीने भी 22 तारीख होने को है. अब तक ठेका मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया है, हालांकि मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए ठेकेदारों ने आज बकाया वेतन दिए जाने का भरोसा दिया, जिसके बाद मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन