सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी जेएमटी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड यूनिट – 2 के ठेकेदारों और कर्मियों ने प्रबंधन पर मनमानी और मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि कोरोना काल की भीषण त्रासदी में भी पिछले दो सालों से यहां के ठेकेदारों और कर्मियों को प्रबंधन द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. दबाव बनाने पर काम छोड़ने पर सेटलमेंट देने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया, कि लगभग दो सौ ठेकाकर्मियों को पिछले दो सालों से वेतन के लिए प्रबंधन द्वारा आनाकानी किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि प्रबंधन के तानाशाही रवैये के कारण यूनिट- 1 के सुपरवाइजर ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है, जिनका टाटा मुख्य अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं इस संबंध में प्रबंधन की ओर से किसी भी पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया.
Exploring world