आदित्यपुर: विद्युत विभाग मार्च में रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर भोंपू के जरिए घूम घूमकर उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराने की मियादी करवा रही है, दूसरी ओर पिछले एक हफ्ते से बिजली की आंख मिचौली से सरायकेला सहित आदित्यपुर शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता प्रचंड गर्मी से बेहाल हैं. 24 घंटे में महज 10- 12 घंटे की बिजली मिल रही है, वो भी अनियमित. विभागीय अधिकारियों के अनुसार पतरातू थर्मल स्टेशन के जेनरेशन प्लांट में तकनीकी खराबी आने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. बताया गया कि अगले 3 से 4 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. मतलब साफ है, कि अगले चार दिनों तक आपको गर्मी का सितम झेलना तय है. इस बीच विभाग के फरमान को अगर आप नहीं मानते हैं, मतलब अगर आप बकाया का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपकी बिजली भी कट सकती है. कुल मिलाकर आपको सुविधा मिले ना मिले आप बिल का भुगतान नियमित करते रहे.

