वैश्विक महामारी कोरोना से मारे गए लोगों को मुआवजा दिए जाने पर अभी जिच बना हुआ है. इधर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान चलाकर कोरोना वायरस की चपेट में आकर मारे गए लोगों का डेटा संग्रह किया जा रहा है. इसके तहत झारखंड प्रदेश नेतृत्व की ओर से विधानसभा स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है, जो प्रखंड स्तर पर मारे गए लोगों का डेटा संग्रह कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी कोल्हान स्तरीय टीम में अरुण यादव को बहरागोड़ा, जोसायी मार्डी को घाटशिला, गोपाल प्रसाद को पोटका, खगेन महतो को जुगसलाई, आनंदमय पात्रा को जमशेदपुर पूर्वी, बृजेंद्र तिवारी को जमशेदपुर पश्चिम, देबू चटर्जी को इचागढ़, राकेश तिवारी को सरायकेला और रमेश ठाकुर को खरसावां का प्रभारी बनाया गया है. देबू चटर्जी को नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी अलग से सौंपी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने बताया, कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व कोरोना महामारी के कारण मारे गए लोगों को चिन्हित कर उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए प्रयासरत है. प्रखंड वार डेटा संग्रह कर शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया, कि केंद्र और राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से मारे गए मरीजों को मुआवजा देने का काम करें.


Exploring world