जमशेदपुर: कांग्रेस पार्टी जमशेदपुर में 20 हजार नए सक्रिय सदस्य बनाएगी. रविवार से इस अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. जमशेदपुर के केबुल बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार बलदेव सिंह ने बताया, कि कांग्रेस ही देश का भविष्य है. अपने 50 साल के राजनीतिक कैरियर के दौरान राजनीति के उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए सरदार बलदेव सिंह ने युवाओं से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील की उन्होंने बताया, कि आगामी 27 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर जमशेदपुर आ रहे हैं. उससे पहले जिले में 20 हजार नए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा. इस मौके पर अखिलेश सिंह यादव, सुरेश मुखी, रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे. रविवार को सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

विज्ञापन

विज्ञापन