आदित्यपुर: केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपाई जहां उपलब्धियां गिना रही है वहीं विपक्ष 9 साल की खामियां उजागर करने में जुटी है. केंद्र सरकार के नौ साल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश के सचिव सह कोल्हान प्रवक्ता सुरेशधारी नें केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नौ साल काफी निराशाजनक रहा. इस सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर ही हमला कर दिया. उन्होंने नौ साल को अघोषित आपात काल करार देते हुए कहा, किसान आत्महत्या कर रहे है. गरीबों की दुर्दशा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी मजदूरों के शोषण से आम जनता त्रस्त है. सरकार की दमनकारी नीति की वजह से मोदी जी के नौ साल किसी उपलब्धि के लिए नहीं, बल्कि नाकामी और बदहाली के लिए जाना जाएगा.
सुरेशधारी ने कहा नोटबन्दी से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है. कई उधोग धंधे बंद हो गए. सैकड़ो लोगों की जान चली गई. जीएसटी से कारोबारी परेशान हुए हैं. केंद्र सरकार ने अपना आर्थिक बोझ उपभोक्ताओं के कंधे पर डाल दिया जिससे महगाई का बोझ आम आदमी पर पड़ा. अग्निवीर के नाम पर नौजवानों को ठेका पर नियुक्त किया जा रहा है. मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने के नाम पर ठगने का काम किया है. कला धन वापस लाने दो करोड़ रोजगार हर वर्ष देने का वायदा जुमला बन कर रह गया है. देश की जनता अब जाग गयी है. अब जुमलों का असर नहीं पड़ने वाला है. 2024 में जनता सूद सहित हिसाब लेगी.