चाईबासा: संत जेवियर चर्च चाईबासा के सामने मुख्य सड़क पर गाड़ियों के आवागमन से काफी धूल उड़ता है, जिससे चर्च में आने- जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी. संत जेवियर चर्च चाईबासा के पारिश प्रिस्ट फादर निकोलस केरकेट्टा, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरुआ द्वारा समस्या से प. सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय को अवगत कराया.
जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री राय ने नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो से मुलाकात कर तत्काल टैंकर से संत जेवियर चर्च मार्ग पर पानी छिड़काव करवाने की मांग की थी. जिसके बाद नगर परिषद चाईबासा के टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव किया गया. ज्ञात हो कि शनिवार रात दस बजे चर्च में लगभग पन्द्रह सौ श्रद्धलुओं के आने की संभावना है. वहीं समस्या से निजात मिलने पर जेवियर चर्च चाईबासा के पारिश प्रिस्ट कैथोलिक सभा के अध्यक्ष ने त्रिशानु राय तथा नगर परिषद चाईबासा के प्रति आभार जताया.