जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के को-ऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एवं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी अग्नीपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.
यह प्रदर्शन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार ढंग से आयोजित होगा, जिसकी निगरानी जिला के संयोजक एवं को- ऑर्डिनेटर करेंगे. इसके बाद कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय एवं एआईसीसी को प्रेषित की जाएगी. तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिला बोकारो में कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए शुक्रवार प्रातः 7 बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समर्थकों संग प्रस्थान करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ हमारा यह जोरदार प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन की शुरुआत है.