सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत तेलाई गांव के 55 वर्षीय बाबूलाल प्रधान को सहयोगी यंत्र ट्राई साइकिल की बेहद जरूरत है.


बाबूलाल के दोनों पैर विकलांग है. उसका शत प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र भी है. बाबूलाल को पेंशन तो मिलता है, लेकिन ट्राईसाइकिल न होने की वजह से वे अपने दोनों हाथों के बल घिसटते हुए चलने को विवश हैं. बाबूलाल प्रधान की ऐसे हालात की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के यूथ प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल प्रधान से मिलने उनके घर पहुंचे थे. प्रकाश ने स्वजनों से पूछा कि कुछ दिन पूर्व ब्लॉक में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में बाबूलाल को सहयोगी यंत्र रूप में कुछ मिला या नहीं, तो स्वजनों ने बताया कि बाबूलाल का नाम सूची में नहीं चढ़ा था. जिस वजह से शिविर में उसे कोई यंत्र नहीं मिला. इसके बाद प्रकाश महतो सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा से मिले तथा उन्हें दिव्यांग बाबूलाल प्रधान की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इस दौरान प्रकाश ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर बाबूलाल प्रधान का नाम जोड़ते हुए उसे अविलंब ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने तथा आवास योजना का लाभ भी देने की मांग की. इस दौरान प्रकाश महतो के अलावे यूथ कांग्रेस के प्रखण्ड महासचिव चंदन भगत, उपाध्यक्ष मोचीराम सोरेन एवं दीपक कुमार शामिल थे.
