सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाहाड़ियों की तलहटी पर स्थित खरसावां थाना क्षेत्र के रायजामा गांव में शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया. रांची जिला के तमाड़ क्षेत्र से सटे खरसावां के अंतिम सीमा पर स्थित रायजामा के पुलिस पिकेट में पहुंचे जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने शारिरीक दूरी का अनुपालन करते हुए लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने पुलिस- पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा, कि आगे भी इस तरह के सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने लोगों में 100 कंबल व गांव के दो फुटबॉल टीमों के बीच फुटबॉल किट का वितरण किया. कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने रायजामा पिकेट का निरीक्षण कर जवानों का हाल-चाल जाना. इस दौरान मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक, एसआई सनोज चौधरी आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि खरसावां थाना के सीमावार्ती रायजामा व आस पास के गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस दारौन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.


