कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में उन्होंने मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण कार्यों को लेकर जिले के उपायुक्त सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही अहम दिशा- निर्देश देने के बाद जिले में चल रहे मतदाता पहचान पत्र पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के बाद सीधे पोटका के लिए निकल गए. आयुक्त ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है, ताकि आदर्श मतदाता सूची तैयार हो सके.
विज्ञापन
विज्ञापन