सरायकेला: स्थानीय परिसदन में मंगलवार को शाम में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक किया. बैठक में आयुक्त ने विभिन्न बिदुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया, कि उपायुक्त सभी एईआरओ के बैठक करे एवं स्थानीय क्षेत्रो मे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 का व्यापक प्रचार प्रसार करें साथ ही ईपीक अनुपात एवं महिला पुरुष अनुपात पर विशेष ध्यान दे. उन्होंने कहा कई बार ईपीक होता है, लेकिन मतदाता का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इसलिए इस पुनरीक्षण अवधि में इसका सुधार कर लें. आम जनता यह देख लें, कि मतदाता सूची में उनका नाम हैं या नहीं. अगर नही है, तो वे संबंधित प्रपत्र में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराकर बीएलओ के पास आवेदन जमा करें. संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने निर्वाचक सूची तैयार करने का निर्देश दिया. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्राप्त आवेदन का समय सीमा के भीतर निष्पादित कए जाने का निर्देश दिया. अर्हता प्राप्त अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरी गंभीरता से कराया जाए. समय पर बीएलओ मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण कार्य को लेकर मौजूद रहें. इस दौरान आज जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का आयुक्त ने सभी इआरओ व एईआरओ के साथ सुपर चेक किया जिसमे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के इचागढ़ प्रखंड अंतर्गत फील्ड वेरीफिकेशन कर प्राप्त आवेदनों मे, प्रपत्र 6 में 4 नये मतदाता एवं प्रपत्र 7 मे 01 मतदाता एवं प्रपत्र 08 में 01 नये मतदाता का सुपर चेक कार्यक्रम किया गया.


