आदित्यपुर नगर निगम के अन्तर्गत रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज की सड़के जो पिछले लगभग 2 महीनों से जर्जर अवस्था में थी. अनगिनत गड्डे होने के कारण हर दिन सड़क हादसे हो रहे थे. लोग यहां से जाने से डरते थे.
इसकी दुर्दशा राहगीरों के साथ माननीय भी आते- जाते देखते और निकल लेते थे. वैसे सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संस्थापक सदस्य अभिलाष मिश्रा ने ट्वीटर के माध्यम से बीते 7 अक्टूबर को रात्रि 10: 30 बजे रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
आपको बता दें ये वही अभिलाष मिश्रा हैं जो पिछले महीने नौकरी के लिए दिव्यांगता प्रमाण- पत्र जारी करने के लिए दर- दर भटकते रहे मगर सरायकेला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक महकमो के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और अंततः अभिलाष का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया, नतीजा अभिलाष नौकरी से वंचित रह गया, जबकि अभिलाषा हर जांच के लिए तैयार था.
इधर अभिलाष के ट्वीट करते ही रेल मंत्रालय विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया एवं 11 बजे रात को रिप्लाई आया, कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. साथ ही नमो फैंस क्लब के सक्रिय सदस्य अंबिका प्रताप सिंह ने भी ट्वीटर का सहारा लिया. एवं अभिलाष मिश्रा के मित्र कंप्यूटर इंजीनियर कुमार अभिषेक एवं आशुतोष इन दोनों ने भी ट्विटर के माध्यम से विभिन्न अधिकारियों को ट्वीट किया. तत्पश्चात 24 घंटे के अंदर आपातकाल स्थिति में टेंडर निकाल कर शनिवार को इस सड़क के मरम्मती का काम शुरू हो गया. नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने अभिलाष सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन