सरायकेला: श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्त्तिक पूर्णिमा पंचक के अवसर पर चार दिवसीय भागवत गीता पाठ का आयोजन किया गया है. 16 नवंबर से शुरु हुए श्रीमद भागवत गीता पाठ के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम के तहत भजन संगीत पेश किया जा रहा है. ओडिशा के बालेश्वर से पहुंचे डॉ हृषिकेश पंडा एवं पूरी धाम की सुरेश कुमार जेना द्वारा भागवत कथा पाठ किया जा रहा है. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक एवं समाज सेवी राजेश साहू द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया गया. नगर अध्यक्ष ने कार्त्तिक पूर्णिमा पंचक के अवसर पर भागवत गीता पाठ के आयोजन को लेकर जगन्नाथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यो को धन्यवाद दिया. नगरवासी प्रतिदिन भागवत गीता पाठ में पहुंचकर गीता पाठ का आनंद ले रहे है. मौके पर पर मुख्य रूप से जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, बादल दुबे, रामनाथ आचार्य, नीलाम्बर सिंहदेव, चंद्रशेखर कर, पार्थो सारथी आचार्य, बद्री नारायण दारोगा, गोलक बिहारी व कार्त्तिक परीक्षा समेत अन्य उपस्थित थे.


