जमशेदपुर : शहर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को प्रज्ञा केंद्र खोला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्व विद्यालय से प्रवक्ता डॉ पीके पानी ने किया. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र भी मौजूद थे.
विज्ञापन
छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं
प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि अब कॉलेज के छात्रों को आधार कार्ड में करेक्शन करने, पैन कार्ड बनाने, इनकम टैक्स का काम कराने समेत अन्य कार्यों के लिये बाहर जाकर भटकना नहीं पड़ेगा. उनका काम आसानी से ही कॉलेज कैंपस में ही हो जायेगा. अगर प्रज्ञा केंद्र से किसी कागजात को बनवाते समय थोड़ी चूक होती है तो उसका करेक्शन के लिये किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. सरकारी दर पर ही छात्रों का काम किया जायेगा.
विज्ञापन