जमशेदपुर: जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होने तथा जनता से संवाद को लेकर जिला भ्रमण कार्यक्रम जारी है. इस कड़ी में सोमवार रात करीब 9.50 पर वे सरायकेला के रास्ते जमशेदपुर पहुंचे. कल 31 जनवरी को वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आज रात जमशेदपुर पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोनारी दोमुहानी स्थित स्वर्णरेखा आरती घाट का निरीक्षण करवाया. साथ ही मुख्यमंत्री को छठ घाट सौंदर्यीकरण एवं भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इस परिकल्पना की तारीफ करते हुये कहा कि इन सब प्रयासों से पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा. इससे पूर्व मुख्यमंत्री का जमशेदपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद रहे. आरती घाट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur