राजनगर (Pitambar Soy) बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन का 47 वां जन्मदिन पर मुंडाकाटी स्थित भीमखांदा सेवा ट्रस्ट की ओर से धूमधाम से मनाया गया. झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ने भीमखांदा सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मस्ती की पाठशाला में अनाथ बच्चों संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन केक काटकर मनाया.

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दीर्घायु के लिए भीमखांदा बूढ़ा बाबा मंदिर में 108 दिये जलाए. इस दौरान पाठशाला के अनाथ बच्चों को भोजन भी कराया. मौके पर गोपाल महतो ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में संपूर्ण झारखंड का विकास हो रहा है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंच रही है.
भीमखांदा सेवा ट्रस्ट में अनाथ बच्चों की पाठशाला चलती है. प्रत्येक साल यहां आकर हम लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाते हैं.
विधायक सविता एवं मंगल कालिंदी ने दी शुभकामनाएं
उधर ईचागढ़ विधायक सविता महतो जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें 47 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे.
