चक्रधरपुर के उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, कुसुमकुंज में सोमवार को काउंसिलिंग कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डिविजनल फाइनेंस मैनेजर देवब्रत नंदी उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के आगमन पर खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो खेल का डिमॉन्सट्रेशन प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों से बातें की और उनके साथ अपने अनुभव बांटे. उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है. छोटे शहर में खेलकर बड़ा मुकाम हासिल करना काबिले तारीफ़ है. जब आप आगे बढ़ेंगे, तब आपको पीछे खींचने के लिए बहुत से लोग होंगे, मगर आपको केवल अपनी मेहनत पर ध्यान देना है, जो आपको और भी ऊंचाई तक ले जाएगा. इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, जाने माने रंगमंच कलाकार दिनकर शर्मा, सीनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ी मौजूद रहे.

