चक्रधरपुर: सिलफोड़ी पंचायत स्थित जलवे देवी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधक जिसमें मुख्य रूप से संरक्षक रमेश चंद्र महतो, पूर्व छात्र प्रदीप महतो एवं शत्रुघ्न महतो द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसका सोमवार को समापन समारोह था. इस विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम में फुटबॉल, शतरंज और बैडमिंटन जैसी आउटडोर एवं इंडोर खेलों का आयोजन किया गया था. फुटबॉल प्रतियोगिता में गुटुसाई टीम ने प्रथम स्थान के रूप में बाजी मारी एवं कल्याण मंच बुढ़ीगोडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शतरंज अंडर-14 प्रथम स्थान अमित कोडांकेल, द्वितीय स्थान वर्षा कुमारी महतो, तृतीय स्थान नंदकिशोर बोदरा ने प्राप्त किया. बैडमिंटन अंडर-16 गर्ल्स प्रथम स्थान अंजली महतो, अंडर 14 बॉयज प्रथम स्थान सौरभ महतो, गर्ल्स प्रथम स्थान निशा महतो फुटबॉल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज पीएन सिंह बोईपाई , गुटुसाईं ,मैन ऑफ द मैच अनुपम कोडांकेल, कल्याण मंच बुढ़ीगोडा, बेस्ट गोलकीपर राहुल कोडांकेल, कल्याण मंच बुढ़ीगोडा को प्राप्त हुआ. उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी करण महतो उपस्थित थे. दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से अतिथियों के रूप में उपस्थित विद्यालय के सचिव नकुल चंद्र महतो, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के झारखंड प्रदेश महासचिव बसंत महतो, समाजसेवी शत्रुघ्न महतो, बासिल हेंब्रम, कोषाध्यक्ष नीलकमल महतो, श्रीहरि वनवासी विकास समिति के क्रीडा प्रमुख डोमन चंद्र महतो, पुलिस एसोसिएशन के सचिव छोटेलाल महतो, भरत भूमिज, ओबीसी के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार महतो, प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र महतो, पूर्व छात्र अमित हंसदा, किष्टो सरदार, संजय सिंह डांगिल, सचिन सामड, समाजसेवी गणेश महतो, शिक्षक खुदीराम महतो, रोशनी महतो, त्रिमासिनी प्रधान, रेखा सोय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.