चक्रधरपुर/Jayant pramanik प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत के रोलाडीह मैदान में शिक्षक दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन के मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए. दूसरे दिन का मैच राधा नगर फुटबॉल टीम व शशिकांतएफसी रोलाडीह टीम के बीच खेला गया.
यह मैच काफी रोमांचपूर्ण रहा. जहां राधा नगर फुटबॉल की टीम एक गोल से विजेता बनी. इससे पूर्व मुख्यअतिथि डॉ विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत की मुखिया बेलमती बांकिरा, सम्मानित अतिथि वीरसिंह हांसदा, ग्रामीण मुंडा, समाजसेवी सह पूर्व आर्मी जवान दयासागर केराई, जयश्री हेंब्रम, लक्ष्मी बेसरा, रामराई सामड ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने संबोधन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व मंच नहीं मिल पाता है. जिसके कारण खिलाड़ी गांव के खेलों में ही सिमट कर रहे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी योजना प्रशिक्षण केंद्र खोलने की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयासरत है, उनके द्वारा समय- समय पर खिलाड़ियों को फुटबॉल, जर्सी समेत अन्य खेल के समान प्रदान किए जाते रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर उन्होंने विजेता टीम को 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया.
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार तांती, उपाध्यक्ष डुबराज सांवैयां, सचिव मोटू महतो, कोषाध्यक्ष अनिल सामड और अंगद महतो, संरक्षक मिलन बांकिरा और मधु सामड, सदस्यों में कांडेराम सामड, इंद्रदेव महतो, बबलू महतो, पुरान सामड रवि लोहार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे.