JAMSHEDPUR (RAJAN)
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे अस्पताल में डायलिसिस सेंटर व ऑक्सीजन प्लांट पाइप लाइन का गुरुवार शाम विधिवत उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (पीसीएमडी) डॉ मिहिर चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू और मेंस कोंग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट और सिलावट अनवरण कर किया.
इस अवसर पर चक्रधरपुर मुख्य चिकित्सा प्रभारी एस के मिश्रा भी उपस्थित थे. मौके पर मौजूद पीसीएमडी ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में अब बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगा. चक्रधरपुर रेल मंडल ने कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किया है. चक्रधरपुर में डायलिसिस सेंटर खुलने से रेल कर्मियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि वर्तमान में यह सुविधा हर व्यक्ति को मिलेगा.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलवे अस्पताल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. डायलिसिस सेंटर और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से चक्रधरपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जितने भी मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा. किसी रोगी के गुर्दे सही से काम नहीं करते हैं. गुर्दे से जुड़े रोगों, लंबे समय से मधुमेह के रोगी, उच्च रक्तचाप जैसी बिमारियों को नियंत्रण में लाने के लिए डायलिसिस विधि को अपनाया जाता है. लेकिन इससे जुड़े सेंटर चक्रधरपुर में नहीं हैं. जिससे रोगियों को डायलिसिस करवाने के लिए जमशेदपुर या राउरकेला जाना पड़ता है. इससे रोगियों को परेशानी के साथ-साथ समय और पैसों का भी नुकसान होता है.
यहीं नहीं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और पाइपलाइन से मरीजों के बेड तक पहुंचाई गयी पूरी ऑक्सीजन सिस्टम चालू किया गया. अब चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के हर बेड पर प्राण वायु मौजूद रहेगा.
मेंस कोंग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने कहा कि आज का दिन चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत 23 हज़ार कर्मचारियों और उनके परिजनो सहित चक्रधरपुर निवासियों के लिए मील का पथर स्थापित हुआ है.
मंडल अस्पताल में नए नए सुविधा दिन प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है. यही नही ब्रांच लाइन में कार्यरत रेल कर्मीयों की चिकिस्ता में व्यापक बदलाव होने जा रहा है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन