चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना पुलिस को कमलदेव गिरी हत्याकांड मामले में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां हत्या कांड के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी की टीम ने दो अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अभिषेक कसेरा और शहनवाज खान उर्फ पाली बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल बरामद किया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष कमल देवगिरी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बता दें कि बीते 22 नवंबर को चक्रधरपुर के भारत भवन चौक के पास हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी की बम मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद राज्य भर में सरकार की किरकिरी शुरू हो गई थी.
पुलिस ने घटना का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए बीते 23 नवंबर को मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं सतीश के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस 29 नवंबर को हमलावर रकीब, जाहिद एवं उसके सहयोगी, हाशिम और शकीर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. इसी क्रम में कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्तों अभिषेक कसेरा तथा शहनवाज खान उर्फ पाली, को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं कांड में फरार अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी लगातार की जा रही है.