चक्रधरपुर: प्रखण्ड कार्यालय स्थित मानकी- मुण्डा सभागार में चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के हो समाज के लोगों एवं युवा महासभा के पूर्व पदाधिकारियों ने आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया. इससे पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी, उपाध्यक्ष इपिल सामड एवं महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने मेन रोड के पास बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद सभागार में तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के हो समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. समाज के विश्वास पर सामाजिक जिम्मेदारी एवं दायित्व निर्वहन को लेकर उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया. सांगठनिक गुटबाजी एवं जाली संगठन के साथ सामाजिक अध्ययन के माध्यम से वस्तु-स्थिति को जानने के लिए न्यायिक प्रक्रिया एवं सोसाईटी अधिनियम के अंतर्गत आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली, विधि-उपविधि एवं उद्देश्य के तहत तीनों पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से अनुरोध किया और समाज के लोगों को भटकने से बचाकर मुख्यधारा में ले आने हेतु सहयोग की अपील की. महासभा, युवा महासभा एवं अन्य सामाजिक संगठन के तत्वाधान में समाजहित में विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने एवं सांगठनिक उद्देश्य व लक्ष्य की भावना से लोगों को अवगत कराया गया. इस दौरान महासभा की सदस्यता के साथ संगठन के विस्तार कार्य में साथ देने का लोगों को प्रस्ताव दिया गया. इस अभिनंदन समारोह में पूर्व केन्द्रीय सचिव नीतिमा जोंको, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, सत्यजीत हेम्ब्रम, मंटु गागराई, दयासागर केराई, विजय सामड, प्रीतम बंकिरा, मोगो केराई, पंकज बंकिरा, रविन्द्र गिलुवा, पालो सामड, शंकर सिधु, मंगलसिंह बोदरा, प्रेम केराई, सुखलाल लागुरी, रश्मनी तांती, चंपाई दोराई आदि उपस्थित थे.
Monday, January 20
Trending
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर
- adityapur-nsmch-press-confrence आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज ने पेश की त्रैमासिक रिपोर्ट कार्ड; 153 रोगियों का किया जटिल सर्जरी
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न; दोनों जिलों में चल रहे कार्रवाई पर कमिश्नर एवं आईजी ने जताई संतुष्टि; कहा 15 फरवरी तक दोनों जिलों को करें अवैध अफीम की खेती से मुक्त
- adityapur-jiada-encroachment-operation-stop आदित्यपुर: जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक; मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जारी किया आदेश; पुरेन्द्र ने जताया आभार
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
- adityapur-jiada-encroachment-protest आदित्यपुर: जियाडा के बुल्डोजर का रास्ता युवाओं ने रोका; अतिक्रमण अभियान रुका
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल