चक्रधरपुर: सूर्या एएनएम स्कूल, चक्रधरपुर में शनिवार को तृतीय वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ बुका उरांव शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ बुका उरांव ने प्रशिक्षु एएनएम का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के साथ छात्राओं के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण हासिल कर अस्पतालों में अपनी सेवा दें और अपनी पहचान बनाएं.
एएनएम स्कूल के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारा उद्देश्य है, कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं यहां पहुंचकर प्रशिक्षण हासिल करें और एक बेहतर मुकाम तक पहुंचे. अब तक स्कूल का शत- प्रतिशत परिणाम रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है. समारोह में अंतिम वर्ष की प्रशिक्षु एएनएम को सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. प्रशिक्षु एएनएम ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. विभिन्न क्षेत्रीय भाषा के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत की गई. समारोह में मुख्य रूप से एएनएम स्कूल की पूर्व प्राचार्या हुलासी पुरती, शिक्षिका संगीता किडो, रंजीता महतो, पूजा महतो, रीना महतो, बबीता महतो, समाजसेवी करण महतो, मधुसूदन महतो, नरसिंह महतो समेत काफी संख्या अभिभावक उपस्थित रहे.

