चक्रधरपुर के नव भारत पब्लिक स्कूल, कुरुलिया में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मता से सबको मुग्ध कर दिया. रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा और बेहतरीन कला कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. रेड एवं येलो हाउस संयुक्त रूप से दूसरे, जबकि ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर काबिज रहा.
प्रतियोगिता में अतिथि सह निर्णायक के रूप में भगेरिया फाउंडेशन की विशाखा भगेरिया एवं प्रतिभा विकास उपस्थित रहीं. मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रंगोली कला के साथ अपने भावों को प्रकट करने का भी सशक्त माध्यम है. प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने अपनी सोच को रचनात्मकता का रूप देकर सराहनीय कार्य किया है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन