चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के केरा और जानुमबेड़ा गांव के बीच ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन करते हुए वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विधायक सुखराम ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के 13 पुल- पुलिया की स्वीकृति कराई है और जिस पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीण कर रहे हैं, उसका टेंडर भी करीब एक सप्ताह में निकलने वाला है. ऐसी स्थिति में अब चुनाव आनेवाला है, तो चुनाव लड़ने की ईच्छा रखने वाले कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील है कि चुनाव बहिष्कार करना सामाधान नहीं है. ग्रामीणों को क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में जो भी जानकारी चाहिये, उनसे बात कर सकते हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार के कार्यकाल में कोविड और ईडी जैसी बाधाओं के बावजूद विकास कार्य हुए हैं और विकास के मुद्दे पर वे चुनावी मैदान में जाएंगे.