चक्रधरपुर: Jayant Pramanikझारखंड सरकार की मंईया सम्मान यात्रा सातवें दिन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर विधानसभा पहुंची. यहां बुरिगोरा स्कूल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें यात्रा की स्टार कैंपेनर गांडेय विधायक सह सीएम पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला. इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपका पांडे, मंत्री दीपक बिरूवा, सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, स्थानीय विधायक सुखराम उरांव भी मौजूद रहे.
सभा को सम्बोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि महिलाएं घर की मां जगदम्बा का रूप, बेटी लक्ष्मी स्वरूप होती है. बेटियों की किलकारी घर की समृद्धि और खुशहाली लाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना को लाया है. घर की महिला खुश तो जमाना खुश. राज्य की महिला सभी की देखभाल करती पर अपने बारे में ही नही सोचती है. इसलिए उनके बारे में हेमंत जी सोचते है.
उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में महिलाओं से पूछा कि क्या आप मईया सम्मान योजना से खुश है. तो उपस्थित महिलाओं ने हामी भरते हुए हाथ उठाकर हां कहकर जवाब दिया. कल्पना सोरेन ने कहा कि यह योजना बहुत पहले से ही शुरू होने वाली थी. लेकिन किस तरह भाजपा के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसा कर जेल भेजने का काम किया यह किसी से छुप नहीं है. बहुरूपिए आकर जाति- धर्म के नाम पर भाजपा द्वारा बांटने और बरगलाने का काम करती है. हमारी यात्रा जनता को संगठित करने के लिए ही है.
आगे उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग करने के लिए भी मिलकर लड़े है. झारखंड सरकार ने पिछड़ों को 27% दिया था उसे भाजपा की सरकार ने घटाकर 14% कर दिया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ केंद्र सरकार के पास बकाया है. इस पैसे से जनता की खुशियां आती. ये पैसे आपके है जिसे केंद्र सरकार दबा कर बैठी है. इसके लिए हेमंत जी हमेशा और आज भी लड़ रहे है.
उन्होंने कहा कि पीआईएल करने वाला विपक्ष नही चाहता है कि महिला स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे मईया सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक उम्र के महिलाओं को प्रत्येक महीने में एक हजार तथा साल में 12 हजार रुपए मिल रहा है. यह देखकर विपक्ष को लोगों को सहन नहीं हो पा रही है. साथ ही यह झारखंड सरकार की एक कल्याणकारी योजना है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को झारखंड में आने से कोई रोक नहीं सकता है. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.