सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) चक्रधरपुर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग कोल्हान विश्वविधालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार को लेकर सोमवार को जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर के कुड़माली विभाग में छात्र- छात्राओं की एक बैठक की गई.
कुड़माली विभागध्यक्ष प्रो मनसा महतो ने छात्र- छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि 28- 29 मार्च को आयोजित सेमिनार में अपना अभिलेख तैयार कर जमा करना होगा. तथा अभिलेख में वर्णित बातों को निर्भय होकर प्रस्तुत करना है.
श्री महतो ने अभिलेख तैयार करने के तौर- तरीके भी बताए. साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होने की बात कही गई. ज्ञात हो कि दो दिवसीय सेमीनार के प्रथम दिन 28 मार्च को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिंडिकेट सदस्य ज्योतिभंवर तुबीद होंगे. उद्घाटन के बाद हो, कुड़माली एवं संथाली विषय पर सेमीनार होगा. कुड़माली भाषा साहित्य के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविधालय रांची के कुड़माली विभागाध्यक्ष डॉ परमेश्वरी महतो एवं मारवाड़ी कॉलेज रांची के पूर्व कुड़माली विभागाध्यक्ष डॉ बृंदाबन महतो, एसकेबी विश्वविधालय के कुड़माली विभागाध्यक्ष सनत कुमार महतो को आमंत्रित किया गया है. बताया गया कि 28 मार्च को शाम 4 बजे से संस्कृति कार्यक्रम भी होगा.
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से प्रो चंद्रकला महतो, दुर्योधन महतो, भारती महतो, सुमित महतो, रीता महतो, ज्योति महतो, संगीता महतो, रंगीता महतो , पुर्णोमी महतो, रेखा महतो, सुभद्रा महतो , पिंकी महतो, रूपानी महतो आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur