चक्रधरपुर: ट्रोनों के ठहराव मनोहरपुर विधानसभा के सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर समेत विभिन्न स्टेशनों में पूर्व की तरह कराने को लेकर सोमवार को झामुमो जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान व राहुल आदित्य ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम को एक मांग पत्र सौपा है.
झामुमो नेताओं द्वारा सौपे गये मांग पत्र में दोनो नेताओं ने 13287 डाउन व 13288 अप दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 18477 अप 18478 डाउन पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस व 12871 अप 12872 डाउन हावड़ा- टीटलागढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गोईलकेरा और सोनुवा में पूर्ववत सुनिश्चित करने के अलाव 58111 अप 58112 डाउन टाटानगर इतवारी पैसेंजर, 58113 अप 58114 डाउन टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर, 18030 अप-18029 डाउन शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की तरह करने की मांग किया है.