चक्रधरपुर: सरकार द्वारा किसानों के हित में राज्य के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से जलाशय (डैम) बनाये गये हैं, लेकिन इन योजनाओं में कई वर्षों से ऐसी खामियां हैं, जो किसानों के लिये समस्या खड़ी कर रहे हैं.
चक्रधरपुर क्षेत्र के जेनासाई डैम का भी ऐसा ही हाल है. इस डैम से नहर में पानी निकासी के लिये लगाये गये गेटों में पिछले कई वर्षों से लिकेज की तकनीकी समस्या बनी हुई है, जिससे क्षेत्र के किसानों को समस्या हो रही. डैम के गेटों के लिकेज से निकला पानी खेतों में भर जाने से किसान अपने तैयार हो गयी धान की फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं.
पानी से कई किसानों के धान की फसल बर्बाद भी हो रही है. किसान अपने खेतों में तैयार हो चुकी फसल को काटकर घर नहीं ले जा पा रहे हैं, लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी किसानों की समस्या का सुध नहीं ले रहे हैं.